, , ,

डूटा ने 12 घंटे खड़े रहकर किया विरोध – Amar Ujala

By.

min read

डूटा ने 12 घंटे खड़े रहकर किया विरोध – Amar Ujala

नई दिल्ली (ब्यूरो)। चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम का लगातार विरोध करते आ रहे दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने अब मांगों को मनवाने का अनोखा तरीका निकाला है। डूटा ने 12 घंटे तक खड़े रहकर विरोध दर्ज कराया। ठिठुरा देने वाली सर्दी के बीच आधी रात तक संगठन से जुड़े लोग आर्ट्स फैकल्टी के बाहर खड़े रहे।
डूटा का विरोध सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी के लिए दी जाने वाली कुर्सी हटाने और डीयू में सालों से चली आ रही पंडित जी की चाय की दुकान को हटाए जाने को लेकर रहा। डूटा ने दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खड़े होकर विरोध दर्ज कराया। संगठन की अध्यक्ष नंदिता नारायण ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को बिना कुर्सी के घंटों खड़े रहना पड़ता है। यह अमानवीय है।
डूटा ने प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षाकर्मियों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था हो और शिक्षकों व छात्रों को चाय पिलाने वाले पंडित जी की दुकान फिर से चलाने की मंजूरी दी जाए। इस मौके पर डूटा सचिव और आम आदमी पार्टी से तिमारपुर के विधायक हरीश खन्ना ने कहा कि प्रशासन के इस अमानवीय व्यवहार के लिए कानूनी राय लेकर इस लड़ाई को जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर जन नाट्य मंच ने एक नुक्कड़ नाटक पेश किया।

https://duta.live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *