शिक्षकों की कमी, सीबीसीएस में अड़चन का अंदेशा – Prabhat Khabar

By.

min read

शिक्षकों की कमी, सीबीसीएस में अड़चन का अंदेशा

भागलपुर : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने का निर्देश दिया है. इसके लागू हो जाने के बाद छात्र-छात्रएं अपने मूल विषय के साथ-साथ अपनी रुचि के अनुसार कोई भी दूसरे विषय की पढ़ाई कर सकेंगे.

लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय आगामी सत्र में इसे लागू कर पायेगा, इस पर संशय है. शिक्षकों की कमी और छात्रों की रुचि के अनुसार विभागों का अभाव आड़े आ जायेगा.

Get regular DUTA updates.   

https://duta.live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *